17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरेडारी के कंडाबेर मां अष्टभुजी मंदिर में विशेष अनुष्ठान

केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर गांव स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विशेष अनुष्ठान हो रहा है.

केरेडारी. केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर गांव स्थित मां अष्टभुजी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर विशेष अनुष्ठान हो रहा है. श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर पुनः मंदिर आकर माता की पूजा-अर्चना करते हैं. यहां हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, कोडरमा, रांची, पलामू समेत कई जिलों से लोग पहुंचते हैं. पुजारी उमेश पाठक के अनुसार, पूजा के दौरान माता के सिर से फूल गिरने पर मनोकामना पूर्ण होती है. इस वर्ष 108 श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पूजा की शुरुआत की, जो नवमी की रात तक लगातार जलती रहेगी. मंदिर का इतिहास 1930 से जुड़ा है, जब मुख्य पुजारी कालीचरण पाठक ने गर्भगृह में कलश स्थापित कर पूजा प्रारंभ की थी. मंदिर परिसर में कंडाबेर पंचायत के मुखिया दिनेश साव एवं अन्य सहयोगियों द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम भव्य भंडारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन 1000–1500 लोग भोजन करते हैं. भंडारा के व्यवस्थापक महेश पाठक, राजेश साव, अशोक बंटी राज, हरि साव, कुलदीप साव, रामकुमार साव समेत कई सदस्य आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय हैं. सहयोगी पुजारी महेश पाठक ने बताया कि इस बार पूरे दस दिन तक मां की आराधना की जायेगी और पूजा दो अक्तूबर तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel