12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम का दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान : नगर आयुक्त

हजारीबाग नगर निगम ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरवासियों को निर्बाध और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं.

प्रभात खास 26 हैज 21 में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद जयनारायण, हजारीबाग हजारीबाग नगर निगम ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरवासियों को निर्बाध और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूजा समितियों के साथ कई चरणों में बैठकें आयोजित की गयीं, जिनमें उनकी समस्याओं को समझकर समाधान की दिशा में कार्य किया गया. सफाई और कचरा प्रबंधन नगर निगम ने साफ-सफाई को प्राथमिकता दी है. सभी पूजा पंडालों में नियमित सफाई की व्यवस्था की गयी है. सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर प्रतिदिन घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य जारी रहेगा. इस कार्य की निगरानी के लिए सिटी मैनेजर और सैनिटरी इंस्पेक्टरों की तैनाती की गयी है. ताकि सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रहे. विद्युत व्यवस्था और रोशनी नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया है. स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए नौ टीमों को विभिन्न वार्डों में लगाया गया है. इंद्रपुरी चौक, लेपो रोड, कल्लू चौक, जिला परिषद चौक सहित अन्य मार्गों पर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. पंडालों के सामने स्टोन डस्ट डाला जा रहा है ताकि बारिश की स्थिति में जल-जमाव न हो. ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. कई सड़कों को वन-वे किया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. जल-जमाव से बचाव बारिश की स्थिति में जल-जमाव से बचने के लिए सभी पूजा पंडालों के सामने स्टोन डस्ट डाला जा रहा है. यदि कहीं जल-जमाव की सूचना मिलती है तो नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी. स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान नगर निगम ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी पूजा पंडालों को अतिरिक्त डस्टबिन उपलब्ध कराये हैं। साथ ही, समितियों को निर्देश दिया गया है कि प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम किया जाये, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम नगर निगम ने सफाई, विद्युत और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये हैं : विपिन कुमार (सहायक नगर आयुक्त): 7294149490, अनिल पांडेय (सहायक नगर आयुक्त): 8285264917, सतीश कुमार (नगर प्रबंधक): 7004049486, दीपक कुमार (प्रधान जमादार): 7004825115. आवारा मवेशियों पर नियंत्रण पंडालों के आसपास आवारा मवेशियों की आवाजाही रोकने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर गौशाला से सहयोग लेकर मवेशियों को हटाया जायेगा. मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था विसर्जन के दिन जलाशयों में सांकेतिक चिह्न लगाये जायेंगे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित दूरी तक ही जाएं और निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति का विसर्जन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel