गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बरौली थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और रिकॉर्ड की गहन जांच की. थाना में साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण और लंबित मामलों के निष्पादन की भी समीक्षा की. निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. विशेषकर आगामी महावीरी अखाड़ा व जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

