डी-8 से 10
मुजफ्फरपुर. जिले की
दो फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप खेलेंगी. इन दोनों का चयन बिहार राज्य की 20 सदस्यीय टीम में हुआ है. इसमें सोहानी कुमारी व मुस्कान कुमारी शामिल है. बिहार टीम के प्रशिक्षक असगर हुसैन को बनाया गया है. यह जानकारी कोच असगर हुसैन ने दी. प्रतियोगिता 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिला में होगा. बिहार के ग्रुप में बिहार, झारखंड, बंगाल व उड़ीसा की टीम शामिल है. बिहार टीम का पहला मुकाबला 28 नवंबर को उड़ीसा के साथ होगा. बताया कि बिहार के सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ियों की टीम बनायी गयी है जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

