12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में ऑन-स्पॉट एडमिशन के लिए आज से खुलेगा पोर्टल

20 से 30 अगस्त तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 25-29 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका मिलेगा. विवि 20

20 से 30 अगस्त तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में स्नातक सत्र 25-29 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका मिलेगा. विवि 20 अगस्त से ऑन-स्पॉट एडमिशन के लिए पोर्टल खोलेगा. यह पोर्टल 30 अगस्त तक खुला रहेगा. इसमें नये व पुराने, दोनों तरह के विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, वे अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे. वहीं, जो नये विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भी मौका मिलेगा. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे राजभवन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लें.

50,000 से ज्यादा सीटें खाली

इस साल स्नातक सत्र 2025-29 के लिए 139 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अब तक तीन मेरिट लिस्ट आ चुकी है. लेकिन 50,000 से ज्यादा सीटें अब भी खाली हैं. कुल 1.66 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन कई विद्यार्थियों ने मनपसंद कॉलेज नहीं मिलने पर दाखिला नहीं लिया. कॉलेजों की मांग पर विवि ने ऑन-स्पॉट एडमिशन का निर्णय लिया है. कुछ अंगीभूत कॉलेजों में सीटें भर गयी हैं, जिसके बाद उन्होंने सीट बढ़ाने के लिए भी आवेदन किया है. वहीं, कई संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की स्थिति काफी खराब है, जहां सीटें बड़ी संख्या में खाली हैं. इस पोर्टल के खुलने से उम्मीद है कि खाली सीटों को भरा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel