रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के धरहारा गांव निवासी एक युवक नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया है. वैसे वह घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकला था. युवक की पहचान उक्त गांव निवासी काईल कुमार के 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 11 बजे वह घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकला था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात तक वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. बुधवार की सुबह नदी किनारे उसका चप्पल पाया गया. ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि नहाने के दौरान नदी में डूबकर लापता तो नहीं हो गया. बड़ी बात यह है कि 24 घंटे बाद भी न तो उसे बरामद किया गया और न उसका शव मिला. स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में खोजबीन भी की गयी. इसके बाद भी शव बरामद नहीं हुआ. स्थानीय ग्रामीण कपिल यादव की पत्नी ने बताया कि वे उसे नदी में स्नान करते देखी थी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से काफी खोजबीन करायी गयी, लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चला. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. इधर, समाजसेवी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से जल्द शव बरामद करने की मांग की. इधर, अर्जुन को लापता होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. चाचा रामजतन यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा चप्पल के आधार पर सूचना दी गयी तो परिवार के सदस्य नदी के किनारे पहुंचे और खोजबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

