पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के चैनपुरा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 73 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान चैनपुरा निवासी किशन देव मुखिया के पुत्र चंदन मुखिया के रुप में हुई है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुरसंड. यूपी से भटककर आयी एक नाबालिग लड़की को भिट्ठा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात भिट्ठा बाजार से बरामद कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना पता यूपी के मिर्जापुर जिले के चील्ह थानांतर्गत मझलीपट्टी गांव निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह बताया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने उसके परिजन से दूरभाष पर संपर्क कर थाने बुलवाया. तत्पश्चात कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उक्त नाबालिग लड़की को परिजन के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम उसे किसी युवक से प्यार हो गया. प्यार में पागल उक्त नाबालिग लड़की उस प्रेमी से मिलने यूपी से भिट्ठा थाना क्षेत्र के भिट्ठा बाजार आ पहुंची. पर, प्रेमी युवक से मोबाइल पर उसका संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

