सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम हुसैना चौक के पास नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा वार्ड नंबर 25 निवासी अखिलेश कुमार के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि तस्कर के पास से 58 बोतल शराब बरामद की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के डुमरी कला चौक से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्थानीय श्याम पासवान के रूप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान बेलबा पररी गांव निवासी बबलू पासवान तथा नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत सिसौट थाना क्षेत्र के सिसौट बाजार निवासी अरुण पासवान के रूप में की गयी. इस संबंध में सअनि राहुल कुमार सिंह के आवेदन पर बुधवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

