एम-22
मुजफ्फरपुर.
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 17 दिसंबर तक स्कूली राष्ट्रीय बालिका तैराकी प्रतियोगिता होगी. इसमें भाग लेने के लिए बिहार बालिका टीम रवाना हो गयी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने टीम को रवाना किया.इसमें जिले से अंडर-14 में नार्थ प्वाइंट की समायरा रमण व अंडर-17 में राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर सुस्ता की वैष्णवी राज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. टीम की सफलता के लिए डीएसओ राजेन्द्र कुमार, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जिला तैराकी सचिव कुंदन राज आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

