सीवान. पैक्स चुनाव के चौथे चरण के लिए आंदर, रघुनाथपुर, सिसवन, हसनपुरा और हुसैनगंज प्रखंडों में रविवार को वोट डाले जायेंगे. इन पांच प्रखंडों में कुल 72 हजार 811 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये सभी पांच प्रखंडों की 35 पैक्स के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनावी रण में उतरने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. चुनाव को लेकर 119 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां सुबह सात बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. शनिवार को सभी पोलिंग पार्टिंयां चुनाव सामग्री अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय से लेकर बूथ के लिए रवाना हो गयीं. वहीं, मतदान केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेंगे. मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए पीसीसीपी टीम के सक्षम अधिकारियों की निगरानी में रविवार की सुबह में मतपत्र आदि पहुंचाये जायेंगे. मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटी को वज्रगृह में जमा कराया जायेगा, जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सोमवार की सुबह में मतगणना करायी जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार को होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मी बूथों पर पहुंच गये हैं.
हसनपुरा में 18 अध्यक्ष के लिए होगी वोटिंग
हसनपुरा.
प्रखंड की पांच पैक्स सहुली, पियाउर, गायघाट, फलपुरा व मंद्रापाली में रविवार को प्रशासन की चौकसी के बीच मतदान होगा. शनिवार को सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में पोलिंग पार्टियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. वहीं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों व पीसीसीपी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. सभी पोलिंग पार्टियां बैलेट पेपर व बक्सा लेकर अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गयीं. पांच पैक्स में कुल 18 अध्यक्ष पद व 59 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 14 हजार छह सौ 69 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.रघुनाथपुर की आठ पैक्स में होगा मतदान
रघुनाथपुर.
प्रखंड की आठ पैक्स में रविवार को मतदान होगा, जहां 22424 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से मतदानकर्मी सामग्री के साथ अपने बूथ के लिए रवाना हो गये. 11 पैक्स में चुनाव होना था, लेकिन प्राधिकार ने दो पैक्स के चुनाव पर रोक लगा दी है, तो एक में निर्विरोध जीत हुई है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीक्षा गुप्ता ने बताया कि 36 मतदान केंद्र बनाये गये. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर, चकरी, गोपी पतियाव, टारी, निखतीं कलां, नरहन, फुलवरिया और गभीरार पैक्स में चुनाव होगा. वहीं, राजपुर पैक्स में निर्विरोध चुन लिये गये हैं, जबकि दिघवलिया एवं करसर पैक्स में तकनीकी कारण से चुनाव पर रोक लगा दी गयी है. आठ पैक्स अध्यक्ष पद पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. कार्यकारिणी में 183 लोग मैदान में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है