— गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई
— शेरवा टोला, इमली बाजार एवं मझौरा का रहनेवाला है गिरफ्तार बदमाश
— 27 मई की देर शाम भवदेपुर पुलिया के पास पिस्टल के बल पर हुई थी राशि की लूट
Sitamarhi : रीगा
. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पिकअप वैन के चालक से 1.5 लाख रुपये की लूट मामले में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शेरवा टोला निवासी विशाल कुमार, भोलू कुमार, इमली बाजार निवासी अविनाश कुमार एवं मझौरा निवासी विनोद कुमार के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार चारों बदमाशों ने लूट मामले में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. हालांकि इनके पास से कोई हथियार व लूटी गयी राशि बरामद नहीं हुई है. जरूरी पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि विगत 27 मई 2025 की देर शाम स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार बदमाशों ने भवदेपुर पुलिया के पास पिस्तौल का भय दिखाकर पिकअप वैन के चालक थाना क्षेत्र के संग्रामफंदह गांव निवासी कमलेश पासवान से 1.5 लाख रुपये रुपये लूट लिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर लिया, लेकिन लूट में शामिल बदमाश भाग निकले थे. लूट की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा के नेतृत्व में पुलिस टीम व डीआइयू अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है