चैंबर में बैठ सीएस सीसीटीवी कैमरे से ओपीडी की करेंगे निगरानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल व एमसीएच से लेकर ओपीडी की निगरानी अब ऑनलाइन होगी. मरीजों को मिलने वाली इलाज की सुविधा सीधे ही कैमरों के जरिये देखी जायेगी.सीएस डॉ अजय कुमार अपने चैंबर से इसकी परख करेंगे. उनके चैंबर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया हैं. यह 24 घंटे चालू रहेगा. इधर स्वास्थ्य मुख्यालय ने सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार व अधीक्षक बाबू साहब झा को कहा है कि देखा गया है कि अस्पताल के कैमरे बंद रहते हैं. ऐसे में ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने में परेशानी होती है. सभी कैमरों को चालू रखा जाए. इस निर्देश के बाद सीएस अपने चैंबर से निगरानी करने का निर्णय लिए हैं. सीएस ने कहा कि कैमरों को डॉक्टर चैंबर के साथ ही अस्पताल परिसर में लगे डिस्प्ले डिवाइस से कनेक्ट किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के सुदृढ़ीकरण व संस्थानों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के इरादे से कैमरे लगाये गये हैं, ताकि यहां की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके. विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या (बिहार हॉस्पिटल इंफारमेंशन मैनेजमेंट योजना) को लागू करते हुए ओपीडी रजिस्ट्रेशन, ओपीडी ऑनलाइन कंसलटेंसी, ड्रग, रेडियोलॉजी, पैथोलाली, दवा वितरण और आइपीडी सेवाओं को डिजिटाइज किया गया है. सीसीटीवी लगने से सेवाओं की निगरानी कर इनमें आवश्यक सुधार किया जा सकेगा. यही नहीं, विभाग के डॉक्टर, कर्मियों के साथ यहां आने वालों की निगरानी की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

