11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआरसी समन्वयक करेंगे क्लास-रूम की निगरानी

हर शनिवार होगी समीक्षा बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने नयी रणनीति तैयार की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम

हर शनिवार होगी समीक्षा बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने नयी रणनीति तैयार की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने डीइओ को निर्देश जारी किया है कि अब सीआरसी (संकुल संसाधन केंद्र) समन्वयक सप्ताह में कम से कम एक दिन स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे. इस नयी व्यवस्था की खास बात यह है कि समन्वयक केवल कमियां नहीं निकालेंगे, बल्कि वे वर्ग शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को लिखित व मौखिक रूप से अपना फीडबैक भी देंगे. निरीक्षण के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया जायेगा कि प्राथमिक कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं या नहीं, जिला स्तर पर इसके लिए एक प्रॉपर रोस्टर तैयार किया जायेगा, जिसके आधार पर स्कूलों का भ्रमण होगा.

शनिवार को होगा शिक्षकों का अकादमिक मंथन

शिक्षकों के कौशल विकास के लिए हर शनिवार को संकुल स्तर पर मासिक अकादमिक उन्मुखीकरण बैठक आयोजित की जायेगी. विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इन बैठकों में अलग-अलग कक्षाओं व विषयों के शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि कक्षा-कक्ष की प्रक्रियाओं में निश्चित सुधार लाया जा सके. शिक्षा विभाग ने व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीआरसी का पुनर्गठन किया है. अब राज्य की 8827 पंचायतों और 75 नगर निकायों में कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर बनाये गये हैं. वहीं प्रत्येक पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर उच्च माध्यमिक तक के सभी स्कूलों को एक संकुल से जोड़ा गया है.पंचायत के सबसे उच्चतर विद्यालय को संकुल केंद्र बनाया गया है, जबकि मध्य विद्यालय के सबसे वरीय प्रधानाध्यापक को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel