कांके.
श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वावधान में अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया. जिसमें 26 अखाड़ाें के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर अपने युद्ध कौशल और शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र जैसे तलवार, भाला, गदा, धनुष-बाण और लाठी चलाने की विधाओं का प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि आरएसएस के रांची विभाग कार्यवाह डाॅ सुनिल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री श्री बजरंग दल चटकपुर की टीम रही. वहीं दूसरे स्थान पर श्री शिव शक्ति बजरंग दल संगतपुर व तृतीय स्थान पर मां सरना क्लब मुंडा टोली अखाड़ा को मिला. मौके पर भाजपा नेता सह पार्षद मनोज वाजपेई, अध्यक्ष कृष्णा चौरसिया, महामंत्री, राम प्रसाद गोप, सचिव सिकंदर नायक, सह सचिव संजय महतो, कोषाध्यक्ष बबलू महतो, अनिल केशरी, सह कोषाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, विनोद रजक, विकास मुंडा, कृष्णा नायक, राजेश गोप, कृष्णा महतो, शंकर महतो, अरुण केशरी, शिवदास वर्मा, शंकर केशरी, विश्वनाथ बैठा सहित अन्य उपस्थित थे.फोटो, विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है