विद्यालय परिसर गूंजा ‘हरित पर्यावरण’ का संदेश गोह. हसपुरा प्रखंड के आदर्श उच्च विद्या मंदिर बघोई में सोमवार को श्री कृष्ण सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में राधा अष्टमी के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर संघ के संरक्षक अजय यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए प्राणवायु समान हैं. बिना वृक्ष के धरती पर जीवन की कल्पना अधूरी है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम-से-कम एक पौधे अवश्य लगाना चाहिए.संघ के आचार्य गौतम यादव और संस्थापक पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि आज समाज को प्रकृति के संरक्षण की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है. बढ़ते प्रदूषण और पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. पौधारोपण जैसे प्रयास ही भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.सचिव धर्मेंद्र यादव, व्यवस्थापक सौरभ पांडेय, उप सचिव जसमेंद्र यादव, शैलेश कुमार और कोषाध्यक्ष नवलेश यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के छात्रों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाएं तथा उनका संरक्षण करें. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सहित सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

