भरगामा. भरगामा बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भगवान श्री बलभद्र पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से किया गया. कलवार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पूजा सह जनमोत्सव एक सुसज्जित पंडाल में स्थानीय समाजसेवी सुधीर भगत व उनकी धर्मपत्नी के द्वारा भगवान बलभद्र की भव्य व आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर नरपतगंज से आए पुजारी बलराम पंडित ने वैदिक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की शुरुआत की. इसके बाद मौजूद लोगों ने बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना की. दूर दराज से आए हजारों की संख्या में कलवार समाज के महिला पुरुष व बच्चों ने अपने कुल देवता को नमन किया व सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर भरगामा सहित महथावा बाजार, खजूरी बाजार, सीमावर्ती सुपौल जिले के गोविंदपुर बाजार व आसपास के गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे इस पूजनोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

