पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय आविष्कार योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट परख के तत्वावधान में सरकारी विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं का दल तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गिरिडीह व रांची के लिए रवाना हुए. उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने परिसदन पाकुड़ से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शैक्षणिक भ्रमण के तहत छात्र-छात्राओं को गिरिडीह जिले के मधुवन पारसनाथ, पीरटांड़, खंडोली डैम और सर जेसी बसु स्मारक स्थल के साथ-साथ रांची जिले के ओरमांझी स्थित मछली घर, चिड़ियाघर और सिकदरी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

