संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26- 27 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा 10 दिनों के भीतर दूसरी बार होगा. अपने दौरे के दौरान शाह बेतिया, पटना, अररिया और समस्तीपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आसपास के जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी मंगलवार को उनके दौरे की पुष्टि की है. गृहमंत्री शुक्रवार को बेतिया में सारण प्रमंडल, चंपारण, गोपालगंज सीवान आदि 10 जिला के प्रमुख कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे. संध्या में भाजपा कार्यालय में चुनाव अभियान समिति के सदस्यों के साथ बैठक है. बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आदि भी मौजूद रहेंगे. उनके साथ भाजपा कार्यालय में ही बैठक है.27 को अमित शाह समस्तीपुर के सरायरंजन में तिरहुत और दरभंगा प्रमंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी बिहार दौरे के दौरान पार्टी को विधानसभा चुनाव की रणनीति का स्पष्ट संदेश देंगे. शाह 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से चौपर विमान के जरिए बेतिया के कुमारबाग में पौने तीन बजे पहुंचेंगे. यहां वह आठ से 10 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बेतिया से रवाना होकर वह पटना आयेंगे. राजधानी में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में चल रहे सोशल मीडिया अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद होटल मौर्या में दूसरे राज्यों से आये भाजपा के करीब 90 सांसद -विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इन सांसदों और विधायकों को अलग-अलग जिला, लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी का जनाधार मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. होटल मौर्या में रात्रि विश्राम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री 27 सितंबर को समस्तीपुर के सरायरंजन में 10 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को जीत की रणनीति बतायेंगे. इसके बाद अररिया के फारबिसगंज में 10 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों से जुटे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

