सिकटी. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में अध्यक्ष गणेश शंकर राय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पूर्व में लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा व उसके कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी. बैठक में पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके कनीय कर्मियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की है. मजरख व अन्य पंचायतों में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग को सूचित किया गया. पीएचडी द्वारा नए जलापूर्ति संयंत्र लगाने को लेकर चर्चा हुई. बीईओ के पिछले दो बैठक से अनुपस्थित रहने का मामला भी उठा. मनरेगा के तहत कुंआपोखर में चार पोखर की खुदाई के लिए प्राक्कलन बना पर कागज पर ही खुदाई पूरा हो गया.व राशि का उठाव हो गया. जबकि सड़क कार्य के लिए मिट्टी कार्य व पीसीसी ढलाई कार्य के नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी. जबकि उक्त सड़क पर पूर्व से पीचिंग कार्य पूरा है. मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यों में हुए घोटाले को उजागर करने को लेकर सदस्यों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराने को लेकर शिष्टमंडल द्वारा भेंट करने पर सहमति बनी. इस मौके पर बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष चौधरी, आरओ सतीश कुमार, स्वच्छता कॉर्डिनेटर रमण कुमार उपाध्यक्ष भवेश राय, कुमोद झा, हरेंद्र नारायण सिंह, घनश्याम मंडल, योगेंद्र विश्वास, मनोज मंडल, समीना खातून, सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

