23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को रखनी होगी अपने-अपने बूथ की पूरी जानकारी

बैकुंठपुर प्रखंड में बुधवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में सभागार में आयोजित की गयी.

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड में बुधवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में मतदाता सूची और संबंधित रिपोर्ट को शीघ्रता से अपडेट करने के निर्देश दिये गये. बीडीओ ने कहा कि चुनाव नजदीक है और प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि वह अपने बूथ की पूरी जानकारी रखें. इसमें बूथ का कम्युनिकेशन चार्ट, रूट चार्ट, बूथ की चौहद्दी तथा बूथ के पास पांच सामाजिक संपर्क व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबर शामिल हैं. शर्त यह है कि ये लोग किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं होने चाहिए. बैठक में बताया गया कि कौन-सा बूथ संवेदनशील और कौन अति संवेदनशील है, इसकी पूरी जानकारी रखनी आवश्यक है. प्रखंड क्षेत्र की बंधौली बनौरा, खैराआजम, सिरसा मानपुर, चमनपुरा, धर्मबारी, दिघवा दक्षिण, हमीदपुर, जगदीशपुर, फैजुल्लाहपुर, प्यारेपुर सहित लगभग 40 बूथों की अपडेट जानकारी ली गयी, जहां पूर्व से वेनेरेबल बूथ घोषित हैं. बैठक में बीडीओ नंदकिशोर साह के अलावा एमओ रवींद्र राय, बलिराम राम, संजय कुमार त्रिवेदी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे. सभी को निर्देश दिया गया कि वे सुनिश्चित करें कि बूथों की जानकारी समय पर पूर्ण और सटीक रहे, ताकि चुनावी तैयारी सुचारू रूप से हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel