26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क की सुविधा नहीं होने से अटक जा रही शादी, गांव छोड़ रहे ग्रामीण

मुंगेर/टेटियाबंबर ------------------------------------

मुंगेर/टेटियाबंबर ———————————— एक ओर जहां सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा रही है. वहीं मुंगेर जिला के टेटियाबंबर प्रखंड में धोरी पंचायत का एक गांव ऐसा भी है. जहां सड़क की सुविधा नहीं होने से शादी की बात तक अटक जा रही है, क्योंकि बिना सड़क वाले इस गांव में लोग आना नहीं चाहते. जबकि अब तो ग्रामीण गांव छोड़ने भी लगे हैं. धोरी पंचायत का रविदास टोला गांव अब तक सड़क से नहीं जुड् पाया है. बरसात के दौरान इसकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि गांव वालों को सड़क होकर गुजरने के लिए सोचना पड़ता है. इसके चलते गांव में शादी के लिए रिश्ते तो आते हैं, लेकिन आवागमन की असुविधा पर बात आकर अटक जाती है और आखिर में रिश्ता टूट जाता है. इतना ही नहीं दाह संस्कार एवं कोई भी कार्य करने पगडंडी के सहारे ही यहां के लोग जाते हैं. स्थानीय निवासी नारायण रविदास, दिलीप रविदास, सोहन रविदास, सुरेश रविदास, आशु रविदास ने बताया कि वार्ड नंबर 13 धोरी रविदास टोला में चार सौ लोगों की आबादी है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बेलहरनी नदी पर पुल का निर्माण संवेदक द्वारा कराया गया, परंतु संवेदक द्वारा गांव जाने के लिए एप्रोच पथ का निर्माण नहीं किया गया. जिससे गांव के लोगों को पगडंडी पर चलकर जाना पड़ता है. सबसे बड़ी मुसीबत बीमारों को अस्पताल लेकर जाने में होता है, क्योंकि सड़क नहीं होने के कारण मरीजों को गोद में उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. हाल यह हो गया है कि लोग सुविधाओं और सड़कों की आस में अब गांव छोड़ने लगे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक, मंत्री से लेकर प्रशासन से भी शिकायत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकला. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रोड में आम गैरमजरूआ जमीन भी है. सड़क निर्माण के लिए मनरेगा योजना से मिट्टी भराई का योजना खोला गया है, लेकिन उसे भी आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel