17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबार स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण, तीन दिनों में मांगा जवाब

फोटा 1 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार के प्रधानाध्यापक ददन राम को बुधवार को स्पष्टीकरण करते हुए तीन दिन

फोटा 1 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सबार के प्रधानाध्यापक ददन राम को बुधवार को स्पष्टीकरण करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं देने पर वरीय पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा करने की बात कही गयी है. पत्र के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्वी आनंद ने स्पष्टीकरण में कहा है कि आपके विद्यालय में अध्ययनरत इंटर की बच्चे व बच्चियों द्वारा आवेदन दिया गया है कि हम सभी प्रतिदिन विद्यालय आते हैं, परंतु रजिस्ट्रेशन के वक्त आवेदन में प्राइवेट कोटि अंकित कर दिया गया, साथ ही रजिस्ट्रेशन के आवेदन में हम सभी के नाम, विषय, जन्मतिथि विद्यालय के नाम इत्यादि में भी बहुत सारी त्रुटियों अंकित है. उन सभी का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा एक वर्ष पूर्व देने के बावजूद पूर्व प्रभारी ददन राम द्वारा उनका मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, केवल अंक पत्र ही दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन में त्रुटि होने के कारण हमलोगों को परीक्षा देने में काफी परेशानी होगी. उक्त के आलोक में पत्र प्राप्ति के तीन दिनों अंदर स्पष्ट करें कि आप के द्वारा ऐसा कृत्य किस परिस्थिति में किया गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं प्राप्त होने की स्थिति में आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित करना हमारी बाध्यता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel