15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : चुनाव से पहले वोट कर चेक कर सकते हैं इवीएम व वीवीपैट

सासाराम नगर. जिले के मतदाताओं का इवीएम पर विश्वास बढ़ाने के लिए प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं से वोट डलवाकर वीवीपैट से मिलान किया जा रहा है. इसके लिए पूरे जिले

सासाराम नगर. जिले के मतदाताओं का इवीएम पर विश्वास बढ़ाने के लिए प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं से वोट डलवाकर वीवीपैट से मिलान किया जा रहा है. इसके लिए पूरे जिले में 12 मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन (एमडीवी) जिला प्रशासन ने रवाना किया है, जो सातों विधानसभा के बूथों पर जाकर वहां के लोगों को इवीएम से वोटिंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सासाराम विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र में एमडीवी का संचालन 18 अगस्त से किया जा रहा है. अबतक करीब 70 बूथों पर इसका प्रदर्शन किया जा चुका है. टाउन प्लानर सह वैन के इंचार्ज शांतनु साहू ने बताया कि बूथों पर जाकर वैन के पास मतदाताओं को बुलाया जा रहा है और उनको इवीएम से वोटिंग के प्रति जागरूक कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ मतदाताओं से मत भी डलवाये जा रहे हैं, जिसकी पर्ची वीवीपैट से निकालकर मिलान कराया जा रहा है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग एमडीवी रवाना किया गया है. चेनारी विधानसभा के लिए दो वैन दिये गये हैं, जो 17 दिनों तक अलग-अलग बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगा. ऐसे ही सासाराम में दो वैन 17 दिनों तक बूथों तक जायेंगे. करगहर में दो वैन 20 दिनों तक घूमेंगे. दिनारा विधानसभा में दो वैन 17 दिनों तक, नोखा में एक वैन 29 दिनों तक, डेहरी में एक वैन 25 दिनों तक और काराकाट में दो वैन 18 दिनों तक अलग-अलग बूथों पर घूमकर लोगों को इवीएम से मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel