Samastipur News:हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल प्रक्षेत्र में चल रहे शरदकालीन गन्ना रोपाई कार्य का जायजा चीनी मिल के पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान कर्मियों को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया. कहा कि जगह-जगह यंत्रीकरण आधुनिक तकनीक से कम समय व कम लागत में गन्ना रोपाई जा रही है. किसानों को गन्ना खेती से होने वाले फायदे के बारे में कर्मी ने बताते हुए गन्ना फसल को अन्य फसल से लाभकारी व मौसम की बेरुखी को झेलने वाला फसल है. गन्ना की खेती किसान आधुनिक तकनीक यंत्रीकरण के सहारे करते हैं तो किसान समृद्ध होंगे. हसनपुर चीनी मिल कई जिलों के किसानों के समृद्धि का माध्यम है. इसके लिए उन्होंने किसानों से मिल के यंत्रीकरण योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए बताया कि पीछे कुछ वर्षों में गन्ना किसानों को मजदूर की समस्या झेलनी पड़ती थी. इसके लिए मिल प्रबंधन ने यंत्रीकरण को बढ़ावा देते हुए गन्ना रोपाई कटाई, बोआई, छिलाई, ढुलाई, लदाई तक के यंत्र किसानों को उपलब्ध कराये हैं. जिनके सहयोग से गन्ना खेती करने करना सहूलियत होती जा रही है. चीनी मिल के यंत्रीकरण के बढ़ावा के कारण काफी संख्या में किसान गन्ने की बोआई कर रहे हैं, साथ ही गेहूं कटाई के बाद भी गन्ना को बोआई करने का निर्णय लिया है. उपमहाप्रबंधक गन्ना ने गन्ना फसल के साथ एक सह फसली खेती करने की अपील करते हुए बताया कि अंतरवर्ती खेती करने से किसानों को एक ही लागत में दोहरा मुनाफा मिलता है. जिससे वे आर्थिक रूप से काफी सशक्त होंगे. मौके पर गन्ना सलाहकार शम्भू प्रसाद राय, उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद, अमित कुमार, रामनाथ सिंह किसान मन्टून सिंह, जितेंद्र पोद्दार, सोनू सिंह,अनुराग आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

