23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैजपुर के ओढ़नी पुल पर लगाया गया लाेहे का गार्डर, बड़ी व भारी वाहनों का प्रवेश बंद

- केवल छोटी वाहनों को डायवर्सन के माध्यम से परिचालन की अनुमति . -बड़ी व भारी वाहनों के लिए पोखरिया, दुधारी होते हुए रुट किया गया तय

– केवल छोटी वाहनों को डायवर्सन के माध्यम से परिचालन की अनुमति . -बड़ी व भारी वाहनों के लिए पोखरिया, दुधारी होते हुए रुट किया गया तय . प्रतिनिधि, बांका: बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर ओढ़नी पुल से बड़ी एवं भारी वाहनों के परिचालन रोक लगा दिया गया है. यहां लोहे का करीब तीन फीट उंचाई का गार्डर लगाया गया है. रविवार को एक तरफ सैजपुर मोड़ पर गार्डर लगा दिया गया है. जबकि, सोमवार को दूसरी ओर भी गार्डर लगा दिया जायेगा. ताकि, बड़ी वाहनों का प्रवेश पुल व डायवर्सन पर न हो पाय. गार्डर लग जाने के साथ ही बड़ी वाहनों के परिचालन प्रतिबंध से संबंधित बिहार पुल निगम ने एक बोर्ड भी स्थापित कर दिया है. ज्ञात हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से अेाढ़नी पुल का नये सिरे से निर्माण कराया जा रहा है. मौजूदा पुल को एक-दो सप्ताह के अंदर तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. वैकल्पिक मार्ग के लिए पुल के बगल में ही डायवर्सन का निर्माण कर दिया गया है. इसकी टेस्टिंग भी कर ली गयी है. यह छोटी वाहनों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. जबकि, पुल निर्माण के लिए भी बोर पाइल टेस्टिंग कर ली गयी है. अंतिम रुप से नक्शा का अनुमोदन होने के बाद पुल निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करीब 22 करोड़ की धनराशि की जायेगी.

अमरपुर जाने वाली वाहनों के लिए रुट किया गया डायवर्ट

ओढ़नी पुल व डायवर्सन पर लोहे का गार्डर लग जाने के बाद रविवार से ही बड़ी व भारी वाहनों का परिचालन इस मार्ग में पूरी तरह बंद हो गया है. हालांकि, अमरपुर और बांका आने-जाने वाली वाहनों के लिए वैकल्पिक तौर पर रुट डायवर्ट कर दिया गया है. अमरपुर की ओर से बांका जाने वाली बड़ी एवं भारी वाहनों के लिए समुखिया मोड़ से ही रुट तय कर दिया गया है. यह वाहनें समुखिया मोड़ से सीधे पोखरिया, दुधारी होते हुए बांका आजाद चैक तक पहुंच जायेगी. जबकि, बांका की ओर से अमरपुर और भागलपुर जाने वाली वाहन आजाद चौक से ही सीधे दुधारी, पोखरिया होते हुए समुखिया मोड़ पहुंचेगी और यहां से अमरपुर का मार्ग पकड़ लेगी. पुल निर्माण के लिए बड़ी एवं भारी वाहनों का परिचालन सैजपुर पुल होकर बंद कर दिया गया है. इसके लिए लोहे का गार्डर भी लगा दिया गया है. जिला प्रशासन के अनुमोदन पर नया रुट भी वैकल्पिक तौर पर बना दिया गया है, जिससे बड़ी एवं भारी वाहनों का परिचालन होगा. जबकि, छोटी वाहन डायवर्सन के माध्यम से चलेगी.

ज्ञानचंद्र, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य पुल निमार्गण निगमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें