विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारा जा सकता है : डीएसइ
प्रतियोगिता में आयुष्मान भारत के विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 11 विषयों को शामिल किया गया, जैसे: भावनात्मक कल्याण, जेंडर समानता, पोषण एवं स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग आदि. छात्रों ने इन विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिससे उनके सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता का परिचय मिला. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा, द्वितीय स्थान सीएमएसओई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा, तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू ने प्राप्त किया.
कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक मंडल ने रोल प्ले के शैक्षणिक महत्व और व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला. इस आयोजन में डायट की प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्यगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

