12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम पर आधारित रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारा जा सकता है : डीएसइ

लोहरदगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम पर आधारित रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जेसीइआरटी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 19 विद्यालयों के 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के प्राचार्य सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों ललिता कुमारी, कौशल किशोर और विनोद सोनी ने संयुक्त रूप से किया.जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि रोल प्ले शिक्षण का व्यवहारिक पक्ष है, जिससे छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है.

प्रतियोगिता में आयुष्मान भारत के विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 11 विषयों को शामिल किया गया, जैसे: भावनात्मक कल्याण, जेंडर समानता, पोषण एवं स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग आदि. छात्रों ने इन विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं, जिससे उनके सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता का परिचय मिला. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा, द्वितीय स्थान सीएमएसओई कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा, तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुड़ू ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक मंडल ने रोल प्ले के शैक्षणिक महत्व और व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला. इस आयोजन में डायट की प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्यगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel