12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news. प्रतिबंधित पशु काटे जाने पर आगजनी, जाम की सड़क

दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का मामला, भोरे-कटेया मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन

कटेया . कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के नहर पर खुले में गुरुवार की देर रात प्रतिबंधित पशु काटे जाने की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु को काटकर उसके मांस को अलग-अलग पॉलिथीन में पैक कर रहे थे. घटना की भनक लगते ही इलाके के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से दो किशोर को प्रतिबंधित पशु के मांस के साथ पकड़ लिया. दोनों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये किशोरों ने घटना में कई अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही है. सुबह करीब 8 बजे सोहनरिया बाजार में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. आक्रोशित भीड़ ने भोरे-कटेया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर लोग नारेबाजी करने लगे. भीड़ की मांग थी कि इस घटना में संलिप्त सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. मुख्य मार्ग पर जाम लगते ही आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. कटेया, भोरे और आसपास के इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी.

ग्रामीणों का कहना था कि यह घटना समाज और क्षेत्र की शांति के लिए गंभीर खतरा है. जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन सक्रिय हो गया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर कटेया बीडीओ अर्चना कुमारी, थानेदार इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय, एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता पहुंचे. उनके साथ कटेया, भोरे, विजयीपुर, गोपालपुर सहित कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की और कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. भीड़ का कहना था कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कांड के मु़ख्य आरोपित नौशाद की मेडिकल स्टोर को पुलिस ने सील कर दिया. तब जाकर आक्रोशित लोग शाम 4:30 बजे आंदोलन को समाप्त किया. पुलिस को दो दिनों में गिरफ्तारी की मोहलत पर साढ़े घंटे तक चला प्रदर्शन खत्म हुआ.

कई बार हुई वार्ता, लेकिन नहीं खुला जाम

प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन घंटों तक जाम नहीं खुल सका. आक्रोशित लोगों में गुस्से का आलम यह था कि कोई भी अधिकारी उनकी बातों के सामने प्रभावी नहीं हो पा रहा था. प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील करते रहे. ग्रामीण भी सड़क पर शांतिपूर्वक बैठकर पशु हत्या बंद करो के नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएगा आंदोलन और तेज होगा.

सोशल मीडिया में बयान आते ही इलाके में भड़का आक्रोश

पुलिस के हवाले करने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों किशोरो का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो क्षेत्र में आग की तरह फैल गया और लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा. और लोग आक्रोशित होकर आंदोलन का हिस्सा बनते गये. अब पुलिस सोशल मीडिया को खंगालने में जुट गयी है.

एसडीओ व एसडीपीओ ने कार्रवाई का दिया भरोसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये दोनों किशोरों से पूछताछ जारी है. उनके बयान के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है. घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel