12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत में होगा सड़क व नाले का निर्माण

तीन करोड़ की लागत से बनेगा रोड व नाला

जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट में नाला निर्माण के लिए निविदा निकाली गयी है. वहीं कॉलेज चौक से डाकबंगला मोड़ तक जर्जर मुख्य सडक निर्माण कार्य की शुरूआत से नगर पंचायत वासी खुश हैं. विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य प्राक्कलन राशि 98 लाख से शुरू कर दिया गया है. जबकि नाला निर्माण का काम के लिए टेंडर निकाले गये हैं जिसकी लागत राशि 01 करोड़ 53 लाख, 53 हजार, 640 रुपये होगी. नाला निर्माण के लिए बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय विधायक से अनुशंसा की मांग की गयी थी. जिसमें नाला निर्माण के अतिरिक्त नगर पंचायत जोकीहाट वार्ड नंबर 02 पीडब्ल्यूडी सड़क से हाजी तस्लीम के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल है. इस योजना में एक करोड़ 34 लाख 53 हजार की लागत से नाला निर्माण कॉलेज चौक से डाकबंगला मोड़ तक होगा. फिलहाल कॉलेज चौक से डाकबंगला मोड़ सडक निर्माण कार्य शुरू है. संवेदक को निर्धारित समय सीमा के अंदर सडक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया कासिम, मुखिया एहतेशाम, मो. तहज़ीब आलम, तहसीन, मुखिया एहतेशाम, मुखिया कासिम, सैफुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel