हाजीपुर
. हाजीपुर- बिदुपुर मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के कोआरी चौक के समीप शनिवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से घायल एक व्यक्ति की रविवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक रामेश्वर प्रसाद बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव के रहने वाले थे. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक होमगार्ड के रिटायर्ड जवान थे. इस संबंध में मृतक के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि रामेश्वर प्रसाद रिटायर होने के बाद पासवान चौक स्थित राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) में गार्ड की ड्यूटी करते थे. शनिवार की शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र के कोआरी चौक के समीप ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए, हालांकि जब तक लोग जुटते ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था.लोगों ने ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुुंची डायल 112 की पुलिस घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां रविवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

