मुजफ्फरपुर. इमलीचट्टी स्थित एचएस मॉल में गिरिराज सिंह फैंस क्लब द्वारा बुधवार को संध्या आरती और फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की आरती की. मंत्री गुप्ता ने ऐसे धार्मिक आयोजनों को समाज के लिए सकारात्मक बताया और कहा कि इनसे सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने गिरिराज सिंह फैंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन लंबे समय से समाज और धर्म के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहा है. क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने जानकारी दी कि गिरिराज सिंह फैंस क्लब पिछले एक दशक से अधिक समय से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय है. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मनीष चौधरी, मनीष कुमार, धनंजय कुमार पप्पू, रोशन कुमार सिंह, बबलू कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार, आनंद विजय, गरीब नाथ बांका, आयुष बांका सहित कई भक्तजन मौजूद रहे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

