23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलवा हाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम परिसर में विजयादशमी पर होगा रावण दहन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलवा हाट के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है.

नवरात्रि और विजयादशमी को लेकर की गयी विशेष तैयारी

सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलवा हाट के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है. परंपरा के अनुसार कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है, जहां भक्तगण श्रद्धा और आस्था के साथ मां की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंदिर परिसर में प्रत्येक रात्रि रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल का पर्दे पर प्रसारण किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

पूजा समिति की तैयारी

दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष रामावतार यादव एवं सदस्य अरविंद यादव ने बताया कि इस बार नवरात्रि और विजयादशमी को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में मां दुर्गा की आराधना करें और त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें. उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को विजयादशमी के अवसर पर शाम छह बजे रावण दहन का आयोजन किया जायेगा.

रावण पुतला का निर्माण जारी

रावण पुतला बनाने की जिम्मेदारी सोनवर्षा कचहरी निवासी प्रसिद्ध कारीगर संतोष मिस्त्री को दी गयी है. उन्होंने बताया कि हजारों रुपये की लागत से यह विशाल पुतला तैयार किया गया है. संतोष मिस्त्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी मेहनत इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेगी.

विजयादशमी को लेकर लोगों में उत्साह

गांव के लोगों में नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्रतिमा दर्शन, रामायण का प्रसारण और आगामी रावण दहन को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में मेले जैसा माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel