रांची. केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में पीएचडी, एमफिल व डिप्लोमा की कुल 63 सीटों पर नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 15 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को सीबीटी मोड पर ली जायेगी. इंटरव्यू 13 से 15 मई 2025 तक सीआइपी में लिया जायेगा. कक्षाएं दो जून 2025 से आरंभ होंगी.
30 जून तक होगा नामांकन
चयनित उम्मीदवार 30 जून तक नामांकन ले सकते हैं. सामान्य व इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों का शुल्क 1000 रुपये तथा एसटी/एससी उम्मीदवारों का शुल्क 500 रुपये निर्धारित है. संस्थान में दो वर्षीय नैदानिक मनोविज्ञान में पीएचडी की चार सीटों, दो वर्षीय नैदानिक मनोविज्ञान में एमफिल की 21 सीटों, दो वर्षीय मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य विषय में एमफिल की 15 सीटों पर नामांकन लेनेवाले उम्मीदवार को प्रति माह 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. मनोचिकित्सा नर्सिंग में डिप्लोमा के लिए 23 सीटों पर नामांकन लेनेवाले विद्यार्थी को प्रतिमाह 2500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है