रांची.
रांची जिले के विभिन्न अंचलों में चौथी बार दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में 10 डिसमिल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को शुद्धि पत्र दिया गया. मंगलवार को अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी, नामकुम, कांके, रातू, खलारी, नगड़ी, ओरमांझी, राहे, शहर, सिल्ली एवं मांडर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. रांची के 19 अंचलों में आयोजित राजस्व शिविर में 2173 में से 591 मामलों का निबटारा करते हुए शुद्धि पत्र जारी किया गया. जबकि, 670 मामले अस्वीकृत किये गये. शेष मामले लंबित हैं. सबसे ज्यादा नामकुम में 157 शुद्धि पत्र बांटे गये. वहीं, अनगड़ा में 54, अरगोड़ा में पांच, बड़गाईं में 21, बेड़ो में 26, बुढ़मू में तीन, चान्हो में 25, हेहल में 19, इटकी में सात, कांके में 47, खलारी में दो, मांडर में 18, नगड़ी में 81, ओरमांझी में 24, रातू में 82, शहर अंचल में 18 और सिल्ली में दो मामलों का निबटारा किया गया. वहीं, अस्वीकृत आवेदनों की वरीय पदाधिकारी समीक्षा करेंगे.थाना को सूचना दें
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखें, तो तुरंत स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें. उन्होंने आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किये गये वाट्सऐप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर जानकारी देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है