रांची (वरीय संवाददाता). राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हैदराबाद के दौरे पर है. टीम ने हैदराबाद में स्थित मीट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा किया. इसमें वर्षों से बंद कांके (रांची) स्थित बेकन फैक्टरी को फिर से चालू करने की संभावना पर विचार किया गया. राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र इस बंद फैक्ट्री में जान फूंकने में नॉलेज पार्टनर की भूमिका अदा करने पर सहमति जतायी. हैदराबाद के चेंगीचेर्ला स्थित राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र के दौरा के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्र ने नयी तकनीक को अपनाने और आगे बढ़ने में कामयाबी हासिल की है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि यहां आ कर बहुत कुछ समझने का मौका मिला. राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र के अनुभव और तकनीक का उपयोग राज्य में बंद बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने में किया जा सकता है. इस केंद्र की उपयोगिता झारखंड के लिए एक नॉलेज पार्टनर के रूप में हो सकती है. भविष्य में राष्ट्रीय मांस अनुसंधान केंद्र के साथ बेहतर समन्वय बना कर इस दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास होगा. बैठक में झारखंड के विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी, प्रदीप कुमार हजारी, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

