Jamshedpur News :
बच्चों में बेहतर समझ और व्यक्तित्व निर्माण के लिए मातृभाषा और अन्य भाषाओं का समुचित ज्ञान बेहद अहम होता है. रोजाना नये शब्दों को सीखते हुए शब्दकोश का विस्तार करना किसी भी भाषा पर पकड़ बनाने का सबसे सरल और कारगर तरीका है. इसी उद्देश्य से पीएमश्री उच्च विद्यालय, खुकड़ाडीह ने नवाचारों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए स्पेल बी इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की बीएड प्रशिक्षु शिक्षकाओं व अंग्रेजी शिक्षिका भारती दुबे के नेतृत्व में लगभग दस दिन तक चले इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी के करीब 200 शब्द सीखे और उन्हें वाक्यों में प्रयोग करने का अभ्यास किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. फाइनल राउंड में सात बच्चे पहुंचे. शनिवार को पूरे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में खेले गये निर्णायक दौर में राजीव दास (वर्ग 8) ने बाजी मारी और चैंपियन बने. प्रतिमा दास (वर्ग 9) ने दूसरा और रवि हांसदा (वर्ग 10) ने तीसरा स्थान हासिल किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार और मुख्य अतिथि निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शैक्षणिक किट देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम के दौरान बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए बताया गया कि हमें रोजमर्रा के जीवन में नियमित तौर पर हर भाषा के पत्र पत्रिकाएं, कहानियां व किताब पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हमें आनेवाले प्रतियोगी माहौल के लिए बेहतर बनाता है. प्रतियोगिता का संचालन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की बीएड छात्रा शिक्षिका सौमी मुखर्जी ने किया. वहीं रश्मि प्रधान, उपासना प्रधान, अनिशा सांगा, कविता दास, सुजीता कुमारी, रचिता राय और अन्य छात्राओं ने उनका भरपूर साथ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

