एमआइटी की घटना,
जूनियर छात्रों से मारपीट व की गाली गलौज
एंटी रैगिंग समिति ने छात्र की शिकायत के बाद की ऐसी कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में रैगिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर 2024 बैच के सीनियर छात्रों ने 2025 में नामांकित नये छात्रों के साथ मारपीट व गालीगलौज करते हुए रैगिंग की है. कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए विभिन्न ब्रांचों के छह छात्रों को तत्काल प्रभाव से संस्थान से निलंबित कर दिया है. उनसे कहा कि हॉस्टल खाली करें. घटना सोमवार की आधी रात को हुई. मंगलवार को जूनियर छात्रों ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी और आरोपियों की पहचान भी की. शिकायत के आधार पर कॉलेज की एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई, जिसमें जांच के बाद कड़ा फैसला लिया गया.परिसर में आने पर पाबंदी
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि सिविल, आइटी, लेदर टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रिकल के एक-एक छात्र और कंप्यूटर साइंस के दो छात्रों को निलंबित किया गया है. इन सभी को तुरंत हॉस्टल खाली करने को कहा है. चीफ वार्डन को यह सुनिश्चित करना है कि आरोपी छात्र निर्धारित समय में हॉस्टल खाली कर दें. इसके साथ ही बायोमेट्रिक इंचार्ज को इनकी आइडी बंद करने को कहा है जिससे वे संस्थान परिसर में प्रवेश नहीं कर सकें.अभिभावकों को भी नोटिस
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि संस्थान की अनुशासन व एंटी रैगिंग समिति का फैसला आने तक इन छात्रों का निलंबन जारी रहेगा.कॉलेज प्रशासन ने बताया कि जल्द ही निलंबित किये गये छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजा जायेगा. उन्हें समिति के सदस्यों के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया जायेगा. इसके बाद समिति के निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

