15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनापुर पैक्स से 153 मतों से जीते रघुवंश

निकटतम प्रतिद्वंदी आलोक कुमार को हराया

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पैक्स में गुरुवार को हुए पैक्स चुनाव में रघुवंश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आलोक कुमार को 153 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. मालूम हो कि गुरुवार को सुबह से ही सोनापुर पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ. जिसमें कुल 1065 में 785 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. देर संध्या मुख्यालय स्थित निर्वाचन भवन में मतों की गणना की गयी. जबकि देर रात तक प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. जिसमें रघुवंश यादव को 398 मत, आलोक कुमार को 245 मत प्राप्त हुआ. जिसमें रघुवंश कुमार यादव 153 मतों की अंतर से जीत दर्ज की. वहीं 124 मत अवैध घोषित किया गया. सोनपुर पैक्स चुनाव परिणाम आने के बाद समिति का गठन नहीं होने के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को रद्द करते हुए पुनः चुनाव कराया गया. इससे पूर्व भी रघुवंश यादव ने चुनाव जीत दर्ज की थी. जीत के बाद विजय प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने उन्हें दोबारा चुनकर विश्वास जताया है. वह हमेशा जनता के काम के लिए अग्रसर रहेंगे. इस मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, पर्यवेक्षक निखिलेश पाठक, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel