माधव
उत्तर बिहार में सर्द मौसम रंगत में आयाअधिकतम तापमान भी सामान्य से कम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार रात तापमान में हुई अचानक गिरावट से सिहरन बढ़ गयी है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 9.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. रात का तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होने से इस बार ठंड के सीजन की शुरुआत में ही कड़ाके की अनुभूति हो रही है. वहीं, दिन के समय में भी धूप की तपिश कमजोर पड़ने लगी है. वहीं अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम के वरीय वैज्ञानिकों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में तेजी से तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जतायी गयी है.
अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पांच दिनों का पूर्वानुमान दिया है जिसके तहत उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में आसमान साफ व मौसम सूखा रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान, रात का तापमान बढ़कर 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है, जिससे रात में ठंड बनी रहेगी. हवा की गति औसतन पांच से आठ किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी. यह पछुआ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

