भभुआ शहर.
राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविरों का आज अंतिम दिन है. इन शिविरों में बड़ी संख्या में रैयत पहुंचकर अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज की त्रुटियां को ठीक करने के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं. जो रैयत अपनी त्रुटि पूर्ण जमीनी दस्तावेज शिविर में नहीं जमा कर पाये हैं. वैसे रैयत को सुविधा देने के लिए विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन जमा करने की व्यवस्था जारी की है. दरअसल राजस्व महाअभियान के तहत पंचायतो में बीते 16 अगस्त से 20 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों की जमीन से जुड़ी गड़बड़ियां जैसे नाम की अशुद्धि, रकवा का मिलान, खाता खेसरा की त्रुटियां बंटवारा आदि कार्यों के लिये आवेदन जमा किये जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जो रैयत जिनका जमापंजी त्रुटिपूर्ण है और शिविर में अपना आवेदन जमा नही कर पाये हैं, वैसे रैयत अपना आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.inपर आवेदन कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

