26इचाक1में-बैठक मे प्रमुख,बीडीओ एवं पंचायत जनप्रतिनिधि इचाक. प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख पार्वती देवी ने और संचालन कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार रवि ने किया. बैठक में बीडीओ संतोष कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. पशुपालन विभाग के डॉ नकुल मोदी ने बताया कि वर्ष 2025-26 का लक्ष्य 10 सितंबर तक पूरा कर लिया गया है. पंसस केदार मेहता व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फेल बोरिंग व नल-जल योजनाओं की मरम्मत की मांग की. पीएम आवास योजना में जिओ टैग के नाम पर अवैध वसूली और राशि नहीं भेजे जाने का मुद्दा उठा, जिस पर आवास समन्वयक पूर्णिमा ने फंड की कमी को कारण बताया. बीएओ ने पंपसेट के लिए 95 आवेदन की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि सितंबर में दो ब्राउन शुगर पैडलर जेल भेजे गये हैं और पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. राशन कार्ड त्रुटि व ई-केवाईसी के कारण कई लाभुक वंचित हैं. कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन पर मनमानी के आरोपों की जांच दुर्गापूजा के बाद कराने का आश्वासन बीडीओ ने दिया. प्रभारी कल्याण पदाधिकारी के तबादले का मुद्दा भी उठा. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

