लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क के जोबोडीह के समीप पुलिस ने सोमवार देर रात कोयला लदा एक ट्रक जब्त कर थाना लाया. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एनएल 01 एसी 5882 लातेहार मगद से कोयला लोड कर फरक्का जा रहा था. जोबोडीह के समीप पुलिस ने ट्रक को जांच के लिए रोका. चालक से कागजातों की मांग की. कागजात संतोषजनक नही पाए जाने पर ट्रक को थानाे लाया गया. प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार पंडित ने बताया कि कोयला लदे ट्रक को जांच के लिए थाना लाया गया है. कागजातों की जांच के लिए माइनिंग विभाग को लिखा गया है. जांच के बाद आगे की कर्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है