13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या को लेकर भड़का जनाक्रोश

जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार की सुबह ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा की हत्या को लेकर पब्लिक का आक्रोश भड़क गया.

सीतामढ़ी. जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार की सुबह ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा की हत्या को लेकर पब्लिक का आक्रोश भड़क गया. हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण व शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनके निशाने पर पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारी थे. लगमा डीपीएस स्कूल के पास हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे 22 को करीब 7 घंटों तक जाम किया. इस दौरान जब सदर एसडीओ आनंद कुमार, सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह समेत थाने की पुलिस टीम पहुंची तो भीड़ उबल पड़ा. नोक-झोंक के बीच पब्लिक इस कदर गुस्से में आ गयी कि पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी. इस दौरान सदर एसडीपीओ-1 की स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. यहां तक कि पुलिस जवान से उनकी राइफल छीनने तक की कोशिश हुई. भीड़ के निशाने पर लगमा चौक के आसपास के लाइन होटल भी रहा, जहां भी तोड़फोड़ की गयी. गुस्से में लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में संयम से काम लिया. तोड़फोड़ को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजा गया. सदर एसडीओ व एसडीपीओ के अलावा अधिवक्ता व समाजसेवी राम ह्दय उर्फ मोहन ने हस्तक्षेप कर पब्लिक को शांत कराया. जिसके बाद तनाव कुछ कम हुआ. — हाइवे जाम से लगी रही वाहनों की लंबी कतारें, यात्री रहे परेशान लगमा में हाइवे जाम व उपद्रव को लेकर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 22 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. दोनों तरफ जहां-तहां वाहनों की कतारें लगी रही. इस दौरान मुजफ्फरपुर व पटना जाने वाले यात्री परेशान रहे. वहीं, मुजफ्फरपुर और पटना से आने वाले यात्री पैदल चलकर वाहनों का विकल्प तलाशते दिखे. — बॉक्स में:- कुछ अपराधियों के टारगेट पर थे राम मनोहर उर्फ गणेश सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा कुछ अपराधियों के खास टारगेट पर भी थे. 14 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9.30 बजे गाढ़ा रेलवे फाटक के पास चार अलग-अलग बाइकों पर सवार सात से आठ की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल और कट्टा निकालकर जानलेवा हमला का प्रयास किया था. गणेश कार में सवार थे. साथ में उनके मित्र गाढ़ा निवासी विनोद कुमार सिंह थे. हालांकि बताया गया कि 25 लाख रंगदारी को लेकर अपराधियों ने विनोद सिंह को टारगेट किया था, किंतु गणेश भी साथ थे, लिहाजा अपराधियों ने इन्हें भी निशाने पर लिया था. दोनों ने कमर से लाइसेंसी पिस्टल निकाला, जिसके बाद अपराधी भाग निकले. इस मामले में विनोद कुमार सिंह के आवेदन पर गाढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी रितेश झा उर्फ मुनचुन, बाराडीह निवासी दीपक झा के अलावा पांच से छह अज्ञात को आरोपित किया गया था. थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर मामले के मुख्य आरोपित रितेश झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया था. पूरे कांड में हत्या मामले में जेल में बंद महाराणा प्रताप सिंह एवं फरार चल रहे शशि कपूर झा का नाम भी दर्ज है. यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शशि कपूर ने घर में घुसकर गणेश को हत्या की धमकी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel