27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत के बाद पुत्रवधु को पीटकर घर से किया बाहर, पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन

अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा वार्ड नंबर दो में पति की मौत के बाद ससुराल वालों के द्वारा पुत्रवधु को पीटकर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया

अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा वार्ड नंबर दो में पति की मौत के बाद ससुराल वालों के द्वारा पुत्रवधु को पीटकर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता नेहा कुमारी ने अपने ससुर नवल किशोर साह, जेठ दीपक कुमार व जेठानी रीतु देवी उर्फ वीणा को नामजद करते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है. मौके पर पीड़िता ने बताया कि 2018 में उनका विवाह डुमरामा निवासी नवल किशोर साह के छोटे पुत्र मुकेश कुमार के साथ हुई थी. विवाह के पश्चात उन्हें एक पुत्र की प्राप्ति हुई. कुछ माह पूर्व आर्थिक स्थिति कमजोर रहने की वजह से उनका पति उन्हें मायके पहुंचा कर दिल्ली मजदुरी करने चला गया. विगत 10 अप्रैल की रात्री उनका जेठ दीपक कुमार ने फोन के द्वारा उन्हें सूचना दिया कि उनके पति की हार्ट अटैक होने से दिल्ली में मौत हो गयी है. सुचना मिलते ही 11 अप्रैल को वह अपनी मां साधना देवी तथा भाई राहुल कुमार के साथ मायके से ससुराल डुमरामा आ गयी. पति की श्राद्धकर्म समाप्त होने के बाद 23 अप्रैल की रात उनका जेठ, जेठानी, ससुर एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोग जबरन उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद वह वार्ड पार्षद नागेश्वर तपस्वी व समाज के अन्य लोगों के पास न्याय की गुहार लगायी. जब वार्ड पार्षद तथा समाज के प्रतिष्ठित लोग ससुराल वालों को समझाने आये तो ससुराल पक्ष के लोग उनलोगो के साथ झड़प करते हुए उन्हें घर से भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि ससुर व जेठ उनका सारा जेवरात अपने पास रख लिया और दोबारा घर में कदम रखने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें