बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एनएच 122 बी सड़क निर्माण से विस्थापित दर्जनों परिवार के लोगो ने पुनर्वास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने अपने अपने हाथो में झंडा बैनर लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचकर पुनर्वास की मांग को लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि कर रहे थे. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता ने कहा मुरलीटोल से पटना को जाने वाली 122 बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है फतेहा पंचायत के गंगा सागर मुशहरी के महादलित परिवार के करीब 50 से 60 घर सड़क निर्माण विभाग के द्वारा हटाया गया है. जिस कारण वे लोग बेघर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पहले सभी विस्थापित को जमीन की व्यवस्था कर बसाने का काम करती उसके बाद सड़क का निर्माण कराती. उन्होंने कहा आज विस्थापित परिवार के लोगों इधर-उधर भटकने को विवश हैं. इस कड़ी धूप और बारिश में किसी तरह पन्नी टांगकर गुजर वसर कर रहे हैं. परिवार के छोटे छोटे बच्चे को रात में गीदर और अन्य जानवर से खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा रानी एक पंचायत के आजाद नगर में सैकड़ो लोग रेलवे की जमीन में बसे हुए है. सरकार के द्वारा कुछ लोगो को एक डिसमिल का पर्चा दे दिया गया है जो जमीन रानी तीन पंचायत के गंगा वाया नदी के किनारे है. जहां जमीन पहले से गड्ढे नुमा है. जिस कारण लोगो को बसने में परेशानी हो रही है. कुछ लोगो का तो पता ही नहीं चल रहा जमीन किधर है. उन्होंने कहा की गंगा सागर मुसहरी के लोगो वर्षों से सड़क के किनारे बसे हुए उनका वोटर कार्ड,आधार कार्ड समेत सभी प्रमाण पत्र उपलब्ध है लेकिन सरकार और पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक जमीन का पर्चा नहीं दिया गया. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि फातेहा पंचायत के गंगा सागर मुसहरी के महादलित जिन्हें 122 बी सड़क निर्माण के दौरान विस्थापित किया गया है. उन्हें वास भूमि उपलब्ध कराया जाय,वास भूमि उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास बनवाया जाय, आजाद नगर झमटिया के रेल के जमीन पर बसने वाले भूमिहीन को वास भूमि उपलब्ध कराया जाय,बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ का सारा उपाय तत्काल दिया जाये एवं बाढ़ के कारण मृत लोगो के पीड़ित परिजन को तत्काल सहायता राशि दिया जाये. अगर जल्द ऐसा नही किया गया तो हमलोग सैकड़ो की संख्या में अपने अपने परिजनों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. धरना को सीपीएम के अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी,अर्जुन पासवान आदि लोगो ने भी संबोधित किया. बाद में प्रदर्शनकारियों का एक शिष्टमंडल सीओ के नहीं रहने के कारण आरओ को अपने मांग पत्र का ज्ञापन सौंप धरना को समाप्त किया. धरना में मौके पर संजय कुमार, झल्लू सदा, धर्मेंद्र सदा, संतोष सदा, कौशल्या देवी, रिकू देवी, ममता देवी, चंद्रकला देवी, फुल कुमारी देवी, खुशबू देवी, फुलिया देवी, सोनिया देवी, निर्मला देवी, मुस्कान देवी, रीता देवी, रेखा देवी, सुंदरी देवी, पिकीं देवी, राधा देवी, कविया देवी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

