23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू : वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य के रूप में प्रो सुहेली मेहता ने संभाला पद

कॉलेज के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने प्रो सुहेली मेहता को बधाई दी और उनके सफल, सार्थक और प्रेरणादायी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं.

संवाददाता, पटना

वाणिज्य महाविद्यालय के नये प्राचार्या के रूप में प्रो सुहेली मेहता ने शुक्रवार को पद संभाला. प्रो सुहेली मेहता को कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अहमद हुसैन ने पद सौंपा. कॉलेज के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने प्रो सुहेली मेहता को बधाई दी और उनके सफल, सार्थक और प्रेरणादायी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. शिक्षकों ने कहा कि प्रो सुहेली मेहता के नेतृत्व से शैक्षणिक समुदाय में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. कॉलेज की प्रगति के लिए नये प्रयासों और सकारात्मक कदमों की अपेक्षा की जा रही है. दरअसल लॉटरी सिस्टम के तहत टॉप पर रहने के बावजूद इन्हें मनचाहा कॉलेज एलॉटमेंट नहीं हुआ था, जिससे नाखुश प्रो मेहता ने प्राचार्य का पद ज्वाइन नहीं करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उन्होंने अब पद संभाल लिया है. प्राचार्या का पद संभालने पर पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ विभाष रंजन ने प्रो सुहेली मेहता को प्राचार्या का पद संभालने की बधाई दी. मौके पर इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ दिप्ती तिवारी, प्रो श्याम देव यादव, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ दीप नारायण, डॉ रंजना, डॉ शिप्रा, डॉ जायानेंद्र व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel