किशनगंज हज़रत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर जिला मुख्यालय के हर मुहल्ले से निकाले गये जुलूस में जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के चूड़ीपट्टी के बज्म-ए-अदब से सीरत कमेटी किशनगंज की अगुवाई में यह जुलूस निकाला गया. इसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. जुलूस सभी मुहल्लों से निकलकर चूड़ीपट्टी पहुंचा और वहां से एक साथ निकला. इस दौरान चूड़ीपट्टी से फल चौक, नीमचंद रोड, गांधी चौक, डेमार्केट होकर गुजरा. पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर निकाले गए जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कई स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सुरक्षा व को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया था. एसपी सागर कुमार सुरक्षा को लेकर लगातार कनीय पुलिस अधिकारियों के 5 संपर्क में थे. वहीं एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

