प्राचार्य ने कहा-निलंबन हटाने के लिए छात्रों को ऐसा करना होगा
एंटी रैगिंग कमेटी की हॉस्टल पर नजर, लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में पैरा मेडिकल छात्र के साथ रैगिंग हुई थी. प्राचार्य ने रैगिंग करनेवाले छात्रों से कहा है कि सातों छात्र दो दिसंबर को परिजन के साथ ही कॉलेज में आयेंगे. वह परिजन के सामने शपथ लेंगे कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे. तब जाकर उनका निलंबन हटेगा. प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा ने कहा कि शिक्षक व एंटी रैगिंग कमेटी हॉस्टल पर नजर रखे है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जा रहे हैं. कहा कि अन्य छात्रों से भी एंटी रैगिंग कमेटी कि टीम पूछताछ कर रही है कि उनसे भी तो रैगिंग नहीं हुई.आरोपी सात छात्र हुए हैं निलंबित
शुक्रवार को पारा मेडिकल के छात्रों से रैगिंग के मामले में प्राचार्य ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है. इनमें तीन ओटी असिस्टेंट ट्रेड में, एक लैबोरेट्री तकनीशियन ट्रेड में, दो ऑप्थैल्मिक ट्रेड में और एक एक्सरे तकनीशियन ट्रेड में है. प्राचार्य ने बताया कि सभी सात छात्रों को 15 दिनों के लिए कक्षा से निलंबित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

