पुपरी. दशहरा पर्व में विधि-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए चिन्हित लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. पुपरी थाना क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने की संभावना के मद्देनजर 250 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करने के बाद अनुमंडल कोर्ट को भेज दिया गया है. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में पांच जख्मी, एक रेफर पुपरी. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में डोरपुर के योगी साह का पुत्र शत्रुध्न साह, जयकिशोर महतो की पत्नी विलसिया देवी, पुपरी के मनोज कुमार का पुत्र हर्ष कुमार, जयनाथ महतो का पुत्र राहुल कुमार व सिंघाचौरी के सोनू चौधरी का पुत्र आर्यन कुमार शामिल है. उक्त जख्मी लोगों का इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने जख्मी आर्यन कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

