प्रतिनिधि, खूंटी.
समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये जा रहे आदि सेवा केंद्र के प्रभावी संचालन और विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर शुक्रवार को परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें रियोजना निदेशक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदि सेवा केंद्र को संचालित करने के लिए आदि सहयोगी, आदि साथी और आदि प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. इन सभी के सामूहिक प्रयास से प्रत्येक आदि ग्राम के लिए बेहतर विलेज विजन एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं की पहचान करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में कुल 403 आदिवासी और आदिम जनजाति बहुल गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इन केंद्रों को ग्राम प्रभारी, आदि सहयोगी, आदि साथी तथा विभिन्न प्रकार के सदस्यों को जोड़ा गया है. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.आदि सेवा केंद्र के संचालन को लेकर बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

