प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी की ओर से रविवार को प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स स्कूल आसानंदपुर में आयोजित की गयी. उद्घाटन छपरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ फारूक अली, टीएनबी कॉलेज प्राचार्य प्रो दीपाे महतो, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, श्रीप्रकाश चौधरी, तापस घोष, महबूब आलम, तरुण घोष, तकी अहमद जावेद, डॉ लीना दत्ता आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर की. कार्यक्रम के दौरान टीएनबी कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों को साहित्य से जोड़ने का कार्य करती है और उनके अंदर नई सीख व लगाव पैदा करती है. प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक के लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चित्रकला, निबंध, गणित, अभिभाषण, काव्य पाठ, गीत व क्विज जैसी प्रतियोगिताएं हुई. रवि कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम उद्देश्य नई पीढ़ी में नीति-नैतिकता, मानवीय मूल्य, सामाजिक दायित्व बोध तथा साहित्य एवं संस्कृति के प्रति जुड़ाव बढ़ाना है.
वहीं काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ पुलकित कुमार मंडल, अमन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार और अनिल कुमार शामिल रहे. वहीं संगीत प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चंद्रशेखर मिश्रा, ताराकांन ठाकुर, प्रशांत कुमार साधन, रंजीत कुमार व चंचल कुमार सिंह ने निभायी. इस दौरान प्रतिभागियों को प्रेमचंद की किताब और प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कौशल किशोर सिंह, विनय कुमार, महबूब आलम, दीपक कुमार, रवि कुमार सिंह, प्रणव कुमार, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता का संचालन परीक्षा नियंत्रक कपिलदेव रंग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

